देहरादून। उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ के द्वार पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भाजपा सांसद वरुण गांधी की मुलाकात से राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। यह मुलाकात अचानक हुई या पहले से तय थी, इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि राहुल गांधी यहां दो दिन पहले से ही धार्मिक यात्रा पर आये थे। जबकि वरुण गांधी आज केदारनाथ में परिवार संग दर्शन को पहुंचे। बहरहाल एक ही परिवार से नाता रखने वाले राजनीतिक धुरविरोधी नेताओं की यह मुलाकात कई मयानों में अहम मानी जा रही है। खासकर केदरनाथ में राहुल और वरुण के बीच हुई गोपनीय बातचीत के राजनीतिक धुरंधर अलग अलग निहितार्थ निकाल रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी गत दो दिवसीय निजी दौरे पर केदारनाथ दर्शन को पहुंचे हैं। यहां सिर्फ उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अलावा कोई भी पार्टी का पदाधिकारी उनके साथ नहीं है। राहुल ने सोमवार को मंदिर में दर्शन किए, यहां साधु संतों को भंडारा बांटा, यात्रियों को परोसी और आरती में भाग लिया। आज सुबह राहुल गांधी ने मंदिर में रुद्राभिषेक की पूजा अर्चना की। आज मंगलवार को राहुल वापस जाते की सुबह सबेरे उनके चचेरे भाई वरुण गांधी भी परिवार संग केदारनाथ दर्शन को पहुंचे। वरुण गांधी ने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद वरुण राहुल गांधी से मुलाकात करने गए। बताया जा रहा है कि राहुल और वरुण की बीच कुछ मुद्दों पर गोपनीय चर्चा हुई। हालांकि करंट न्यूज़ यूके उनकी मुलाकात और क्या क्या बातचीत हुई है, की पुष्टि नहीं करता है। केदारनाथ से सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राहुल और वरूण गांधी ने मुलाकात को लेकर स्थानीय मीडिया से भी दूरियां रखी। बहरहाल बाबा केदार नाथ के दर्शन के बाद वरुण गांधी बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां वरुण ने परिवार संग बद्रीनाथ भगवान के दर्शन किये। जबकि राहुल गांधी का आज दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।